माँ मथुरासिनी हॉस्पीटल में होली मिलन समारोह

715
0
SHARE
Holi Milan

जितेन्द्र कुमार सिन्हा.पटना.पटना न्यू बाईपास रोड सिपारा मोड़ के नजदीक स्थित माँ मथुरासिनी हॉस्पीटल में मनाया गया होली मिलन समारोह। इसकी जानकारी देते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष और चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. आर के गुप्ता ने बताया कि सबधर्म-समभाव और सद्भावना के उद्देश्य से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में पटना के मेयर सीता साहू, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री  रंजीत सिन्हा, जदयू कलमजीवी प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रभात चंद्रा, पूर्व महासचिव जितेन्द्र कुमार सिन्हा एवं अनुराग समरूप को आमंत्रित किया गया था और सब लोगों ने भाग लिया।समारोह में डॉ अजय लोहानी, डॉ उदित कुमार, डॉ राकेश कुमार, डॉ स्वेता लोहानी सहित प्रेम कुमार, नम्रता आंनद, रेणु कुमारी, रुचि सिन्हा एवं हिमांशु कुमार उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर और अतिथियों का पुष्पगुच्छ, वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।उक्त अवसर पर पटना मेयर सीता साहू ने सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन होना चाहिए ताकि सद्भावना लोगों में बनी रहे। उन्होंने फूल और गुलाल से होली की शुभारंभ की।
उक्त अवसर पर जदयू कलमजीवी के पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रभात चंद्रा ने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना के कारण होली ही नहीं बल्कि यह कहा जाए कि सभी पर्व त्यौहार नही हो सका। लेकिन इस बार कोराेना की भय अब नही है, इसलिए कोरोना नियमों का पालन करते हुए इस बार होली खेली जायेगी।उन्होंने पटना मेयर सीता साहू से फूलों की होली खेल कर होली समारोह की शुरूआत की।उक्त अवसर पर जदयू कलमजीवी प्रकोष्ठ के पूर्व महासचिव जितेन्द्र कुमार सिन्हा, अनुराग समरूप, डॉ. आर के गुप्ता ने भी अपने अपने विचार रखे।

 

 

LEAVE A REPLY