शादी के लालच में पांच वर्षों सौंपती रही अपना शरीर

1059
0
SHARE

download-5

संवाददाता.मुंगेर.शादी के प्रलोभन में वह पांच वर्षों तक उसे अपना शरीर सौंपती रही..उसका यौन शोषण होता रहा.लेकिन उस धोखेबाज प्रेमी ने दूसरी लड़की से शादी की योजना बनाई तब उसने कड़ा कदम उठाया और यौन शोषण का मामला थाने में दर्ज कराया.

मुंगेर के जमालपुर थाने में उस युवती ने इस आशय का मामला दर्ज कराया है.उसने दर्ज शिकायत में कहा है कि वैशाली निवासी आरोपी युवक उससे शादी का वादा कर उसका पिछले पांच वर्षों से यौन शोषण करता रहा.अच्छी नौकरी मिलने के नाम पर शादी टालता रहा.इसी बीच युवती को पता चला कि वह जमालपुर की लड़की से शादी की तैयारी कर चुका है.इसकी जानकारी मिलते ही वह जमालपुर थाने में शिकायत दर्ज करने पहुंच गई.युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि युवक उसे जान से मारने की धमकी देने लगा था.

LEAVE A REPLY