दहेज मामले पर हाई वोल्टेज ड्रामा,पत्नी के कहने पर थाना से पति को छोड़ा

1357
0
SHARE

phulwari ke naharpura ki baby khatun (2)

संवाददाता.फुलवारी शरीफ. चार महीने पहले ब्याही गयी बेबी खातून को ससुराल में पति मो चाँद ने किरासन छिड़क जलाने का प्रयास किया तो भागकर थाने पहुंच जान बचाने की गुहार लगाई |इसी इलाके में रह रहे बेबी के बहनोई मो अमजद  जब उसके ससुराल पहुंचा तो उसकी भी पिटाई कर दी गयी | पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को थाने बुलाया और हाजत में बंद कर दिया | पति मो चाँद के पकडे जाने पर भड़के पति के घर एक अन्य परिजनों ने पत्नी बेबी खातून  को रास्ते में ही पीटने लगे | पिटाई के दौरान ही दी धमकी, कहा- आओ घर पे अब तुम्हे बताते हैं पति को पकडवाने का अंजाम |

इसके बाद पत्नी जब थाने में दोबारा गयी मारपीट की शिकायत करने तो पुलिस ने यह कहते हुए भगा दिया की पति को पकड़ ही लिया अब सबको पकड़ ही लें…जाओ यहाँ से मारपीट करता है तो हम क्या करे | बात यहाँ ही नही थमा थाना में  चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद यु टर्न लेते हुए पत्नी ने पुलिस से पति को एक मौका देने की गुजारिश करने लगी |  इसके बाद पुलिस ने भी पति चाँद को हिदायत देकर छोड़ दिया |

बता दें की सबजपुरा निवासी टेलर मास्टर की बेटी को पति मारपीट करता था। इसकी फुलवारी शरीफ थाने में शिकायत के बाद दोनों की काउंसेलिंग की गयी | इसके बाद पति के यह कहने पर की अब वह पत्नी के साथ मारपीट नही करेगा उसे थाने से छोड़ दिया गया | इसके थोड़े ही दिनो बाद पति ने पत्नी की हत्या कर लाश ससुराल के पास फेंक कर फरार हो गया था | सवाल यह उठता है की पत्नी पहले जान से मारने की शिकायत करती है फिर पलटी मार पति को छुडवा देती है | ऐसे में पुलिस शिकायत वापस होने के चलते बाद कोई कारवाई नही कर पाती है |

पीडिता बेबी खातून ने बताया की  चार माह पहले 19 जनवरी को बिहार शरीफ के बैगनाबाद निवासी स्व बरफाती मियां की बेटी बेबी खातून का निकाह फुलवारी शरीफ के ईसापुर नहरपूरा निवासी मरहूम जमाल मिया के बेटे मो चाँद के साथ हुयी थी | शादी के थोड़े ही दिनों बाद दहेज़ में दो लाख और अन्य सामान की डिमांड कर पति समेत ससुराल वाले नव विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे | इसके बाद पंचायती हुयी फिर भी बात नही बनी और डिमांड के साथ प्रताड़ना का दौर जारी रहा | शनिवार की देर रात्री थाने में दौड़ती भागी पहुँच बेबी ने लगाया किरासन छिडक जान से मारने के प्रयास का आरोप |

इस पुरे मामले में ट्रेनी आईपीएस सह फुलवारी शरीफ थानेदार योगेन्द्र कुमार ने बताया की पत्नी की शिकायत पर पति को थाने बुलाया गया तो वह आसानी से चला आया | इसके बाद पुलिस उसे जेल भेजने की करवाई कर ही रही  थी की पत्नी ने पति को एक मौका देने की फरियाद कर दी | उन्होंने बताया कि पुलिस ने पति और पत्नी को फटकार लगाते हुए हिदायत दी और जाने दिया |

 

LEAVE A REPLY