विश्व विकलांगता दिवस पर हीमोफीलिया सोसाइटी का कार्यक्रम

675
0
SHARE
Hemophilia Society

संवाददाता.पटना.विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर हीमोफीलिया सोसाइटी,पटना चैप्टर के महिला एवं युवा समूह ने Legal Awareness on Disability Act पर एक कार्यक्रम का आयोजन हीमोफीलिया अस्पताल पटना में  किया। इसमें 45 हीमोफीलिया रोगी सहित 100 लोगों ने भाग लिया।   इस अवसर पर इंडियन ओवरसीज बैंक के अधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने विकलांग लोगों को बैंक से मिलने वाली सुविधाओं एवं योजना की जानकारी दी।साथ ही क्युरा आयुर्वेदिक,  गाजियाबाद की तरफ से मुफ्त में hand sanitizer एवं आयुर्वेदिक आंवला कैण्डी का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में ई अरूण कुमार,  अमरीश मधुर, धनंजय कुमार सिंह, कुमार शैलेन्द्र, कुमारी वंदना सहित कई लोग उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY