धर्मनिरपेक्ष सेवा संघ रथ के सारथी बने स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप

1357
0
SHARE

IMG-20170402-WA0016

संवाददाता.पटना.डीएसएस (धर्मनिरपेक्ष सेवा संघ )के स्थापना दिवस के अवसर पर करगिल चौक से धर्मनिरपेक्ष सेवा संघ का विशाल शोभा यात्रा स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप यादव के नेतृत्व मे रविवार को निकाली गई जिसमे एक सजे हुए रथ पर हिन्दू,मुस्लिम,सिख और ईसाई धर्म के प्रतिनिधि को सम्मानपूर्वक बैठाया गया और रथ के सारथी की भूमिका स्वयं स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप यादव ने निभाई.शोभा यात्रा डाकबंगला चौराहा,आयकर गौलम्बर होते हुए मिलर स्कूल मैदान पहुँचा.

स्वास्थ मंत्री ने कहा कि उनका डीएसएस( धर्म निरपेक्ष सेवा संघ) राष्ट्रीय सेवा संघ के नफरत के एजेंडे को नाकाम करेगा और देश मे अमन ,शांति सदभाव और भाई चारा के रिश्तों को मजबूत कर मानवीय रिश्तों को मजबूत करेगा.देश मे सामाजिक न्याय और न्याय के साथ विकास की अवधारणा को मजबूत कर देश को तेज गति से विकास के पथ पर आगे ले जाने का जो हम सब का संकल्प है,उसे पूरा करेंगे.उन्होंने कहा की आरआरएस  देश को कमजोर कर रही है.सामप्रदयिक आधार पर भेद-भाव को बढ़ा रही है.

 

LEAVE A REPLY