स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने पदभार संभाला,अश्विनी चौबे कल संभालेंगे पदभार

1103
0
SHARE

नई दिल्ली.केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने निर्माण भवन में  आज अपना पदभार संभाला। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे  भी उपस्थित थे। श्री चौबे जी कल मंगलवार को अपना पदभार संभालेंगे।

इसके उपरांत विभाग के अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर आनेवाले समय मे सुचारू रूप से सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को कार्यान्वित करने पर विचार किया गया। इस दौरान विशेष रूप से आगामी 100 दिन के एक्शन प्लान पर चर्चा हुई।

इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि डॉ हर्षवर्धन के नेतृत्व में हुई बैठक में 100 दिन के एक्शन प्लान के अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना के कार्यान्वयन सहित यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों के अनुरुप ऐसी सभी योजनाओं को सख्ती से लागू किया जाए जिससे अधिकतम गरीब लोगों को इसका लाभ मिल सके।

बक्सर से सांसद और नवनियुक्त केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे मंगलवार 4 जून 2019 को नई दिल्ली के निर्माण भवन स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय के कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण करेंगे।मोदी-1 सरकार में भी अश्विनी चौबे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री का दायित्व निभा चुके हैं। मंगलवार से उनकी दूसरी पारी मंत्रालय में शुरू होगी।

LEAVE A REPLY