स्वास्थ्य मंत्री ने की लॉकडाउन नियम का पालन करने की अपील

813
0
SHARE

संवाददाता.पटना.स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने लॉकडाउन का स्वागत करते हुए राज्यवासियों से जारी गाईडलाइन का पालन करने की अपील की है। श्री पांडेय ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी संबंधित लोगों से चर्चा करके यह निर्णय लिया है, जो राज्य के लिए आवश्यक था।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के लिए जो नियम एवं व्यवस्थाएं बनाये गये हैं, राज्यवासी उन सभी नियमों और व्यवस्थाओं का पालन अवश्य करें। नियमों का पालन कोरोना से बचाव में सहायक साबित होगा। हम सब लोग अपने-अपने को कोरोना से बचाने में सफल होते हैं, तो हम समाज को भी कोरोना से बचा पायेंगे।

 

LEAVE A REPLY