मारपीट के विरोध में बंद रहा हजारीबाग

931
0
SHARE

4

संवाददाता.हजारीबाग.बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को दूसरे समुदाय द्वारा मारपीट किये जाने के विरोध में बजरंग दल और विपि के आह्वान पर हजारीबाग बंद आज शांतिपूर्ण रहा। लोग सड़क पर उतरे और शांतिपूर्ण तरीके से शहर के इलाके की दुकानें बंद करायी।

घटना से उबले लोगों ने सड़क जाम और प्रदर्शन की कोशिशें की। इनमें से कुछ बंद समर्थकों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। बंद समर्थक बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने वाले लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी और कार्रवाई की भी मांग कर रहे थे। बंद की वजह से आम दिनों की तरह वहां वाहन भी नहीं चले। कई सड़कों में लोगों की चहल-पहल काफी रही। एहतियात के तौर पर धारा 144 के तहत जिला प्रशासन की ओर से निषेधाज्ञा लागू किया गया है।

 

 

LEAVE A REPLY