हरियाणा से कंटेनर में भरकर लाई जा रही शराब बरामद

1088
0
SHARE

haryana-se-kantainer-1

संवाददाता.मोकामा.हरियाणा से कंटेनर में भरकर लाई जा रही 700 पेटी शराब बरामद किया गया. शराब की कीमत बीस लाख से अधिक आंकी जा रही है. फतुहा इंडस्ट्रीयल एरिया में छापामारी कर उत्पाद विभाग ने शराब बरामद की. अबतक की सबसे बड़ी बरामदगी है.

राज्य में शराबबंदी कानून लागू है. पटना जिला और आसपास के जिलों में शराब और अवैध शराब बरामद की गई. अवैध शराब कारोबार में लगे छह लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा से कंटेनर में भरकर अवैध शराब की खेप लाई गई थी.

उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने फतुहा इंडस्ट्री एरिया में एक फैक्ट्री से एक कंटेनर में अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. उत्पाद विभाग की छापेमारी के बाद स्थानीय पुलिस के अलावा आसपास के थानों की कई गाड़ियां मोके पर पहुंची शराब भरा कंटेनर से लाई गई शराब के भंडारण दाल मिल गोदाम बनाया गया था बरामद शराब की कीमत बीस लाख आंकी जा रही है.

 

LEAVE A REPLY