हीमोफीलिया फेडरेशन इंडिया ने बनाई लामबंदी समिति

908
0
SHARE

संवाददाता.पटना.हीमोफीलिया फेडरेशन इंडिया ( नई दिल्ली) ने एक  लामबन्दी  समिति बनाई है। यह समिति हीमोफीलिया रोगियों के लिए सरकार के विभिन्न विभागों से रोगियों के सहायता हेतु कार्य करने के लिए लामबन्दी करेगी।

इस समिति में (1) अनिल लालवानी, पुणे ( 2) डॉ सुरेश हनगावाड़ी, दावनगिरी (3) कुमार शैलेन्द्र (4) केवीएस प्रसाद, कुडप्पा (5) प्रवीण सिंह मोरी, अहमदावाद (6)राजीव कुमार,पटना (7  )  संजीव कुमार सिन्हा, पटना  सदस्य  बनाए गए है ।

LEAVE A REPLY