वर्चस्व को लेकर दो गुटो में जमकर चली गोलियां

999
0
SHARE

varchas-ko-lekar-1

संवाददाता.नवादा.नवादा थाना के महात्मा गांधी मोहल्ला में शुक्रवार की शाम को आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर भिड़ंत हुआ. विवाद का कारण वर्चस्व की लड़ाई  बताया जा रहा  है. जमकर दोनों पक्षों के तरफ से गोलियां भी चली. इस भीड़ंत में महात्मा गाधी नगर निवासी कृष्णा यादव का पुत्र तथा वार्ड पार्षद नीलम देवी के पति मुन्ना सिंह घायल हुए. घटना शुक्रवार की शाम की बतायी जा रही है.

सदर अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है. दोनों गुटो में जमकर तनाव है. कृष्णा यादव के पुत्र दीपक यादव हाबड़ा में कंस्टेबल है. छुट्टी में घर आया था. मुन्ना सिंह की पत्नी नीलम देवी वार्ड पार्षद है. घायल दीपक यादव ने मुन्ना सिंह पर गोली मारने का आरोप लगाया है. नवादा थाना में मामला दर्ज कराया गया है. थाना के इंसपेक्टर नेयाज अहमद व दारोगा सुनील जायसवाल घटना स्थल पर पहुंचे घटना की छान बीन की जा रही है.

 

 

LEAVE A REPLY