गुजरात में दलितों पर अत्याचार के खिलाफ राजद का आक्रोश मार्च

965
0
SHARE

13775535_1216056285095443_6332749088243660558_n

संवाददाता.पटना.गुजरात में दलितों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल ने पटना में आक्रोश मार्च निकाला. पार्टी कार्यालय से आक्रोश मार्च आयकर गोलंबर तक गया.

आयकर गोलंबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. आक्रोश मार्च का नेतृत्व प्रदेश राजद अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे कर रहे थे. पार्टी कार्यालय से बड़ी संख्या में नेताओं-कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश मार्च निकाला.

LEAVE A REPLY