पटना में दो दिवसीय युवा मिलाप 2025 का भव्य आयोजन

62
0
SHARE

पटना, 24 मार्चयूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (YHAI) की बिहार शाखा द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर पटना में दो दिवसीय युवा मिलाप 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गीत-संगीत, चित्रकला, वाद-विवाद और भाषण जैसी विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार के विभिन्न हिस्सों से आए युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

हाफ मैराथन में बच्चों और सदस्यों की उत्साही भागीदारी

कार्यक्रम के दौरान पटना में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों और एसोसिएशन के सदस्यों ने भाग लिया। इस मैराथन के लिए प्रतिभागियों को आर्ट ऑफ गिविंग के संस्थापक डॉ. अच्युत सामंत द्वारा टी-शर्ट प्रदान की गईं। एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष ए.के. बोस ने इसके लिए डॉ. सामंत का आभार व्यक्त किया।

प्रतियोगिताओं में पाटलिपुत्र, भोजपुर, शाहाबाद, पूर्णिया और अररिया की टीमों का शानदार प्रदर्शन

कार्यक्रम में आयोजित नृत्य, क्विज, पेंटिंग, भाषण और ग्रुप डिस्कशन जैसी प्रतियोगिताओं में पाटलिपुत्र, भोजपुर, शाहाबाद, पूर्णिया और अररिया यूनिट की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। विजेता प्रतिभागियों को उषा एजुकेशनल ट्रस्ट के निदेशक सिद्धार्थ प्रताप द्वारा सम्मानित किया गया।

सफल आयोजन के लिए स्मारिका और प्रायोजकों को धन्यवाद

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्मारिका विज्ञापन और प्रायोजकों को धन्यवाद दिया गया। यह आयोजन यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केरल के राज्यपाल राजेंद्र वी. अर्लेकर के निर्देशन में किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन

कार्यक्रम के दूसरे दिन यूथ हॉस्टल परिसर में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन बिहार विधान परिषद के सभापति डॉ. अवधेश नारायण सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “हिंदुस्तान का दिल युवाओं में बसता है। युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है।”

झिझिया नृत्य ने दर्शकों का मन मोहा

यूथ हॉस्टल एसोसिएशन की बिहार शाखा के चेयरमैन मोहन कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। बिहार के प्रसिद्ध झिझिया नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया।

राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक सौहार्द का संदेश

इस अवसर पर बिहार शाखा के अध्यक्ष ए.के. बोस ने बताया कि यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सौहार्द, पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक विशिष्टता के संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य से युवाओं के मेल-मिलाप हेतु देश के विभिन्न हिस्सों में इस प्रकार के शिविर, परिचर्चा और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।

LEAVE A REPLY