गोविंदपुर में छापेमारी,हजारों लीटर शराब को किया नष्ट

1356
0
SHARE

phulwari - govindpur me deshi sharaab ki chapemari karte police (1)

संवाददाता.फुलवारी शरीफ.सोमवार को गोविन्दपुर और बेउर के आस पास के इलाकों में देर शाम एएसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब के अड्डों पर गहन छापेमारी की गयी। इस दौरान बीस हजार लीटर से अधिक निर्मित और अर्ध निर्मित शराब को बहाकर बर्बाद किया गया।

एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि गोविंदपुर एवं बेउर थाना क्षेत्र इलाकों में कई जगहों पर अवैध शराब को लेकर छापेमारी की गयी। इस छापेमारी में जमींन, खेत, नहर के चाट, बालू के नीचे, गड्ढों और जलकुम्भी के बीच छिपाकर रखे गये देशी शराब के जखीरे को नष्ट कर दिया गया।पुलिस टीम ने इस दौरान शराब बनाने की सामग्री यूरिया खाद, गुड़, औक्सिटोक्सी इंजेक्शन, जावा महुआ के आलावा भारी मात्रा में शराब बनाने के बर्तन को पुलिस ने तोड़-फोड़ कर नष्ट कर दिया। इससे पूर्व एएसपी राकेश कुमार गोविन्दपुर पहुंचकर मौर्य विहार के लोगों से मिलकर पूरी जानकारी हासिल की और हत्यारों की गिरफ्तारी का भी आश्वासन दिया।

 

LEAVE A REPLY