‘सम्पूर्ण क्रांति दिवस’ पर राज्यपाल-मुख्यमंत्री द्वारा जेपी प्रतिमा पर माल्यार्पण

1524
0
SHARE

01 (4)

संवाददाता.पटना. महामहिम राज्यपाल राम नाथ कोविन्द ने आज ‘सम्पूर्ण क्रान्ति दिवस’ के अवसर पर आयोजित एक राजकीय समारोह में महान क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता-सेनानी लोकनायक जय प्रकाश नारायण की गाँधी मैदान के दक्षिणी-पश्चिमी छोर पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान जन-प्रतिनिधिगण, सामाजिक-राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं कई गणमान्य जन आदि ने भी लोकनायक जय प्रकाश की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

कार्यक्रम में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा देशभक्तिपूर्ण गीतों के गायन प्रस्तुत किये गये।

 

LEAVE A REPLY