संवाददाता.पटना. महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पटना पहुँचने पर राज्यपाल राम नाथ कोविन्द एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वागत किया।
पटना हवाई अड्डे पर राज्यपाल राम नाथ कोविन्द एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुष्प-गुच्छ समर्पित कर माननीय राष्ट्रपति का हार्दिक अभिवादन किया। ज्ञातव्य है कि माननीय राष्ट्रपति आज पटना एस॰के॰ मेमोरियल हॉल में ‘चम्पारण- सत्याग्रह-शताब्दी-वर्ष’ के अवसर पर आयोजित ‘अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह’ में स्वतंत्रता-सेनानियों को सम्मानित करने सोमवार दोपहर पटना पहुँचे थे। कार्यक्रम से लौटने के बाद, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को पटना हवाई अड्डे पर सादर विदाई दी।