सरकार दो महीने का बिजली बिल माफ़ करें-सुधीर शर्मा

1078
0
SHARE

संवाददाता.पटना.पटना जिला कांग्रेस के महासचिव सुधीर शर्मा ने मांग की है कि बिहार सरकार दो महीने के बिजली बिल माफ़ करें.

उन्होंने कहा कि  जनता पहले से ही बेरोजगारी के मार झेल रही है. राज्य में बिजनेस सभी ठप  है. राज्य सरकार इस बिंदु पर विचार कर  जनता के हित को समझते हुए ऐसा निर्णय ले. बिहार के  मुख्यमंत्री ये निर्णय जतना हित में ले ताकि कुछ जनता को राहत मिल सके.

LEAVE A REPLY