किसानों का धान खरीदने में सरकार विफल- सुशील मोदी

936
0
SHARE

download

संवाददाता.पटना.भारतीय जनता पार्टी विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य सरकार इस साल मात्र 70 लाख मेट्रीक टन धान की खरीद कर पायी. इस साल पैदावार अच्छा हुआ लेकिन सरकार ने नियमावली लाकर इतना धान ही खरीद पायी है.

मोदी ने कहा कि किसानों के ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाया गया जिसमें मात्र छः लाख साठ हजार किसान ही  रजिस्ट्रेशन करवा पाये. उन्होंने कहा कि सरकार किसानो के धान की नमी नापने के लिए ड्रायर मशीन के लिए टेंडर निकाला लेकिन किसी ने टेंडर डाला ही नहीं. उन्होंने कहा कि पैक्स के माध्यम से किसानों के धान की खरीद की गई जिसमें बिचौलियों की चांदी रही.

LEAVE A REPLY