ओलावृष्टि एवं चक्रवात से हुई क्षति के लिए गोड्डा को राशि मंजूर

833
0
SHARE

download

संवाददाता.रांची.मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड के गोड्डा जिले में दस मार्च को ओलावृष्टि एवं चक्रवात से फसलों की क्षति को देखते हुये 4,38,77,545 रुपये की सहायता अनुदान की राशि की मंजूरी दे दी है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार में अधिसूचित प्राकृतिक आपदा के कारण फसलों को हुई क्षति के लिये राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मद एवं मापदण्ड के मद्देनजर जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर किसानों की सहायता के लिए राशि उपलब्ध करायी जाती है।

मालूम हो कि दस मार्च को गोड्डा जिला में ओलावृष्टि एवं चक्रवात से हुई क्षति के लिये अगले दिन मुख्यमंत्री ने गोड्डा के उपायुक्त से नुकसान का आकलन रिपोर्ट शीघ्र देने के लिए कहा था। उपायुक्त के द्वारा लगभग 43 गांवों में 21 टीम गठित कर सर्वेंक्षण कराई गई। जिसके तहत अभी तक 100 मकानों की क्षति के लिये 4 लाख 10 हजार रुपये एवं रबी फसलों की क्षति के लिये 4 करोड़ 34 लाख 67 हजार, 545 रुपये  की सर्वेक्षण प्रतिवेदन के आधार पर गृह,कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग को 4,38,77,545 की सहायता राशि उपलब्ध करायी गयी।

LEAVE A REPLY