गर्लफ्रेंड को खुश रखने के लिए चोरी करने लगे एमबीए के छात्र

817
0
SHARE

dd5af8db-62ac-4a70-9256-bfb97e9e0ec5 (1)

संवाददाता.पटना.तीन एमबीए के छात्र गर्लफ्रेंड को खुश रखने के लिए चोरी तक करने लगे. गर्लफ्रेंड की हर जरूरत को पूरा करने के लिए पैसे की जब जरूरत पड़ी और घर से मिले पैसे से काम नहीं चला तो चोरी पर उतर आए. पटना के प्रतिष्ठित संस्थान से एमबीए कर रहे तीन छात्र गर्लफ्रेंड की जरूरत को पूरा करने के लिए चोरी करने लगे. रणविजय कुमार, विकास कुमार व शाहिद उर्फ साहिल को एसकेपुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से सात मोबाइल फोन और एक टैबलेट बरामद किया गया. इनमें एक छात्र मसौढ़ी और दो बक्सर जिला के रहने वाले है.

तीनों को यमुना अपार्टमेंट के पास से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि ये छात्र ऐसो आराम और गर्लफ्रेंड की फरमाइश पूरी करने के लिए चोरी व छिनतई की घटना को अंजाम दे देते थे. इन छात्रों के निशाने पर दूर दराज और गांवों से आए छात्र होते थे. ऐसे छात्रों को डरा धमकाकर मोबाईल, टैबलेट आदि छिन लेते थे. इसकी शिकायत अक्सर थाने में दर्ज होती थी. शिकायत को एसएसपी मनु महाराज ने गंभीरता से लिया और फिर एसकेपुरी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम बनाया.इसके बाद तीनो छात्रों की गिरफ्तारी हुई.

LEAVE A REPLY