गिरिराज सिंह ने कहा,बिहार में रंगा-बिल्ला की सरकार

1126
0
SHARE

Untitled-3

संवाददाता.पटना.उज्ज्वला योजना शुभारंभ कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में रंगा बिल्ला की सरकार है.बिहार सरकार कहती है कि विकास नहीं हो रहा है. जैसा कि अभी रामकृपाल यादव जी ने कहा कि टीन का चश्मा पहन कर देंगे तो कहां से विकास दिखाई देगा. वहीं हमारे तरफ से ट्रक के पीछे लिखा रहता है कि बुरी नजर वालों तेरा मुंह काला.

उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार को 25हजार करोड़ का विकास नहीं दिखाई दे रहा है. राज्य में दो रूपए एवं तीन रूपए किलो अनाज दिया जाता है. माल महाराज के और होली खेले मिर्जा. अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसा नहीं है. और नई योजना की घोषणा कहां से कर पाऐंगे. केंद्र की योजना को नाम बदल कर अपना कह रहे है. बिजली के क्षेत्र में ही देख लिजिए. कहा था उन्होंने कि बिजली नहीं देंगे तो वोट नहीं मांगेंगे, कितने गांवों में बिजली है. रंगा-बिल्ला गांव गांव जाएं बिजली देखे. कितने गरीबों को नौकरी दे पाएं है, यह भी बताएं. कांठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती.

 

LEAVE A REPLY