कालाधन के पोषकों को नोटबंदी से हो रही है दिक्कत- शाहनबाज

882
0
SHARE

15571278_874717585998481_1667695651_n

संवाददाता.पटना.भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनबाज हुसैन ने कहा कि नोटबंदी से किसी भारतीय को दिक्कत नहीं है. दिक्कत है तो सिर्फ कालेधन के जो लोग पोषक है उनको. देश में नोटबंदी से ममता,केजरीवाल,लालू,सोनियां गांधी व राहुल गांधी को परेशानी हे रही है.

संवाददाता सम्मेलन में शाहनबाज हुसैन ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी हर दिन कुछ न कुछ करते है. कभी उनके हाथ सबूत लगता है. लेकिन जब कुछ नहीं मिलता तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कपड़े पर कॉमेंट कर देते है.शहनवाज हुसैन ने कहा कि नोटबंदी से आने वाले दिनों में देश के लोगों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि किसानों को गरीबों को, तथा देशवासियों को अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि कैशलेश का मतलब कैश विहीन नहीं करना, बल्कि नोटबंदी से केवल विपक्ष को दिक्कत है.

LEAVE A REPLY