संवाददाता.पटना. जार्ज विचार मंच बिहार के अधयक्ष राजीव कुमार सजंय ने बिहार के मुख्यमंत्री को बधाई दी है. बिहार सरकार के कैबिनेट के निर्णय (28 मई) के अनुसार जार्ज फर्णाडिस के जन्म दिन 3 जून को राजकीय समारोह के रूप मे मुजफ्फरपुर में मनाया जाएगा ।
श्री संजय ने बताया कि जार्ज विचार मंच विगत कई महीने से इस बात की मांग कर रहा था ।उन्होंने इस समारोह को पटना में भी आयोजित करने की मांग की । इस बात की भी मांग की कि समाजवादी, किसान, मजदूर नेता जार्ज फर्णाडिस की आदम कद प्रतिमा लगाई जाए जिसकी धोषणा मुखयमंत्री ने जनवरी 2019 में की थी ।
श्री सजंय ने बगांल, दिल् , कर्नाटक, गुजरात सरकार से भी अनुरोध किया है कि जार्ज के समारोह को अपने राज्य में भी आयोजित करें ।