जॉर्ज विचार मंच ने मनाया जार्ज की जयंती

1068
0
SHARE

संवाददाता.पटना .बिहार जाजॅ विचार मचं की तरफ से जाजॅ फर्नाण्डिस की जयंती बुध्दा कालोनी मे मनाई गई।जार्ज फर्नाडिस के चित्र पर जार्ज विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.अरूण कुमार पूर्व सासंद, रेणु कुशवाहा पूर्व मंत्री, विजय कुशवाहा,राजीव कुमार संजय द्वारा फूल चढाया गया ।

मंच के बिहार के अध्यक्ष राजीव कुमार संजय ने बताया कि जर्ज फ़र्नान्डिस (3 जून 1930 – 29 जनवरी2019) एक श्रमिक संगठन के नेता, पत्रकार, राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य रह चुके थे।  वे भारत के केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में रक्षा मंत्री, संचारमंत्री, उद्योगमंत्री, रेलमंत्री आदि के रूप में कार्य कर चुके थे। साल 2020 में इन्हें (मरणोपरांत) पद्म विभूषण दिया गया है।

श्री संजय ने बताया की विचार मंच जार्ज पर स्मारिका का विमोचन जल्द ही करेगी । उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि जार्ज के नाम से डाक टिकट एंव सिक्का जारी करे । इस अवसर पर  पिंस वत्स , छोटु सिह (सतीश कुमार सिंह) हेमंत कुमार , हरे राम पासवान सहित  कई  लोग मोजूद थे ।

LEAVE A REPLY