गया के कोठी थानेदार की गोली मारकर हत्या

1193
0
SHARE

9c0ef8d5-75fa-4728-9ecb-fa3a61da1fa2

संवाददाता.गया. राज्य में अपराधियों का हौसला दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है.अपराधियों ने गया जिले के कोठी थाना के थानेदार कयामुद्दीन अंसारी की गोली मारकर हत्या कर दी. अंसारी अहले सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. तभी बाईक सवार तीन अपराधियों ने उनपर अंधाधुन फायरिंग कर दिया जिससे उन्हें गोली लग गई. और वो बुरी तरह घायल हो गए. गोली लगने के बाद घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई.

अंसारी प्रतिदिन मॉर्निंग वाक पर निकलते थे. आज भी वो मार्निंग वॉक पर निकले थे तभी अपराधियों ने उनपर हमला बोल दिया. घटना कोठी थाना से 500 गज की दूरी पर बतायी जा रही है. अंसारी (2009 बैच) के दारोगा थे. उन्हे कोठी थाना क्षेत्र में तैनात प्रभारी के रूप में की गई थी.

घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. घटना की छानबीन की जा रही है.लोगों में आक्रोश है. घटना के पीछे नक्सलियों के हाथ से भी इन्कार नहीं किया जा सकता. लेकिन नक्सली कोई भी बारदात करते है तो पर्चा जरूर छोड़ते है. किसी तरह का पर्चा वहां पर नहीं छोड़ा गया है.

LEAVE A REPLY