गड़हनी पशु मेला में गिरी बिजली की तार,तीन की मौत,कई पशु भी मरे

1695
0
SHARE

animals-die_1473159799

संवाददाता.आरा.भोजपुर जिला के गड़हनी पशु मेले में हाईटेंशन तार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. करंट से पंद्रह लोग झुलस गए. कुछ लोगों को स्थानीय अस्पताल और कुछ को सदर अस्पताल भेजा गया है. इस हादसे में 15 पशुओं की मौत भी हो गई है.

जानकार बताते हैं कि तार गिरने से मेले में अफरातफरी मच गई. मंगलवार को यहां साप्ताहिक पशु मेला लगता है. लोग दूर दूर से पशुओं की खरीद बिक्री करने मेले में आते है. लोगों की भीड़ मेले में थी. तभी अचानक 11 हजार वोल्ट का तार गिर गया. तार गिरते ही इधर उधर लहराने लगा और जो कोई भी उसके संपर्क में आया झुलस गया. बाजार में कुछ देर के लिए अफारतफरी मच गई. एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद कई अधिकारी पहुंचे है. हादसा गड़हनी थाना अंतर्गत गड़हनी पशु मेले में दोपहर बाद हुआ. घायलों को आरा सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. इस घटना में भारी संख्या में पशु भी हताहत हुए हैं. अब तक एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है. हालांकि मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है.

 

LEAVE A REPLY