गंगा किनारे शौचालय निर्माण में भारी लूट

1013
0
SHARE

images

संवाददाता.कटिहार.स्वच्छ भारत के तहत गंगा नदी के किनारे स्थित गांव शौचालय का निर्माण किया जा रहा है ताकि कोई शौच के लिए मैदान में न जाए। शौचालय निर्माण में लाखों की लुट की बात प्रकाश में आई है। मनिहारी प्रखंड के बाघमारा पंचायत में सैकड़ों शौचालय के निर्माण सिर्फ कागज पर कर रुपये की लुट किया गया है।जिला पदाधिकारी के द्वारा पंचायत को प्रमाणपत्र ( प्रत्येक घर में है शौचालय ) भी दे दिया गया है।
प्रश्न उठना वाजिब है कि जब प्रत्येक घर में शौचालय नहीं है तो प्रमाणपत्र निर्गत कैसे की गई। शौचालय निर्माण में भी नियमों को ताक पर रखकर तैयार किया गया है।नियमतः लाभुकों ही शौचालय बनाने के लिए अधिकृत है पर निर्माण मुखिया पति व वार्ड सदस्य के द्वारा किया जा रहा है। लाभुकों को मिलने वाली राशि धमका कर लिया जा रहा है। जबकि 25% शौचालय में टंकी, किवाड़ नहीं लगा है फिर भी राशि दबाव में आकर देना पड़ता है।मुखिया पति के दबंगई के आगे लोग खामोश हैं।मुकेश पाण्डेय,डीडीसी कटिहार ने बताया कि जांच के बाद प्रमाणपत्र वापस ले लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY