श्रावणी मेला में भक्ति गीतों की गंगा,नीतू नवगीत ने गाए शिव भजन

1654
0
SHARE

IMG-20170709-WA0021

संवाददाता.सुल्तानगंज.बोल बम के नारों से गुंजित वातावरण में रिमझिम फुहारों के बीच श्रावणी मेला महोत्सव में भक्ति गीतों की गंगा भी बही। सोनपुर से आई प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने कांवरियों को एक से बढ़कर एक भक्ति गीत सुनाया।

उन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना मंगल मंगल के दाता रहुआ बिगड़ी बनाई जी गौरी के ललना हमरा अंगना में आई जी से की। खुशियों मानस उसके बाद उन्होंने भक्तिलोकगीत का ले के शिव को मनाई हो शिव मानत नाही पेश किया । शिव भक्तों ने इस गीत कां खूब आनंद लिया । डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने फिर एक एक करके भगवान शिव के कई भजन पेश किए जिसमें डम डम डमरु बजावे ला हमार जोगिया, भोला के देखेला बेकल भइले जियरा, बाबा बैजनाथ हम आयल छी नगरिया,आहां के दुवरिया ना, मोर जोगिया के मनाई दे, हमरा देवघर नगरिया बड़ा नीक लागेला, बाबा तोहरे मरैया बड़ा नीक लागेला प्रमुख रहा।लोक गायिका नीतू नवगीत के साथ हारमोनियम पर प्रेमचंद लाल, तबला पर बच्चा विनय भारती, बैंजो पर विकास कुमार, नाल पर रोहित कुमार, खंजरी पर संजय कुमार यादव तथा मुन्ना कुमार ने साथ दिया।

श्रावणी महोत्सव में भागलपुर के कृष्ण क्लब के कलाकारों ने भी भगवान शिव की महिमा का गान करते हुए अनेक सुंदर गीत और लोक नृत्य प्रस्तुत किया और उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया ।

 

LEAVE A REPLY