गंगा-कोसी खतरे के निशान से पार,13 जिलों में बाढ की स्थिति गंभीर

1035
0
SHARE

13873199_1219052501462488_1768983053992285113_n

संवाददाता.पटना.बिहार की प्रमुख नदियां, गंगा, कोसी व घागरा खतरे के निशान को पार कर गई है. तीनों नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही है. आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव अनिरूद्ध कुमार ने बताया कि गोपालगंज, सहरसा पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, दरभंगा, मधेपुरा, सुपौल, भागलपुर, कटिहार, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर और सारण में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है.

अब तक 28 लोगों की मौत पूर्णिया जिला में हुई है. इसके अलावे अररिया में 21 कटिहार में 16 सुपौल में 8 किशनगंज में पांच, गोपालगंज व मधेपुरा में चार-चार दरभंगा में तीन और मुजफ्फरपुर में सारण में एक-एक व्यक्ति की मौतें हुई है. साढ़े छः लाख लोग बेघर हो गए है. 3 लाख 86 हजार से ज्यादा लोग  कैंपों में शरण लिए हुए है. दो लाख हेक्टेयर में फसलों का नुकसान हुआ है.

LEAVE A REPLY