गांधी और अंबेडकर के विचारों से चलेगा देश- श्याम रजक

959
0
SHARE

phulwari nagar parishad me mla shyam tajak parmanpatra baante hue

संवाददाता.फुलवारीशरीफ.नगर परिषद फुलवारीशरीफ मे शनिवार को आयोजित मेघा कैंप में हर घर शौचालय और हर को घर के लाभुकों को  कागज बांटते हुये जदयू नेता श्याम रजक ने कहा कि गांधी और अंबेडकर के विचार धारों पर देश चलेगा। इस विचार धारा से चल कर समतामूलक समाज का निर्माण होगा। भाजपा गांधी और अंबेडकर के विचार धारा की हत्या करना चहती है।

केन्द सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इस बार के बजट मे दलितो ,आदिवासियों की योजनाओं को बंद कर दिया गया तथा उनके बजट में कमी  की है । नगर सभापति खालदा युसूफ आफताब ने कहा कि नगर परिषद का इलाका बहुत जल्द खुले शौच से मुक्त हो जायेगा। इस पर बहुत  तेजी से काम चल रहा है तथा सभी को घर मिले इसके लिए नगरपरिषद  गंभीर है। नगर सभापति ने बताया कि 56 गरीब लाभुको हर को घर योजना के लिए 36 लाख 50 हजार तथा 46  लाभुको को शौचालाय निर्माण के लिए 2 लाख 43 हजार रूपये आवंटित किये गये है।ये सारी राशि लाभुकों के खाते मे आर टीजीएस के माध्यम से चली जायेगी। इस मौके पर नगर उपसभापति  मोशाबान, कौसर खान,पप्पू चांद ,अकील खान, सईद आलम , फारूक रजा ललन , नवल किशोर नैयर , पप्पूखान , गुडडुरजक , प्रमोद कुमार ,सलाउददीन  मंसूरी , रमेश यादव ,देव कुमार, मनोहर चैधरी , भीम पंडित ,फजल इमाम समेत अन्य लोगा मौजुद थे।

 

LEAVE A REPLY