उग्र लोगों ने दारोगा और जमादार को बंधक बनाकर की पिटाई

893
0
SHARE

khagdhiya_2_1475569259

संवाददाता.खगड़िया.खगडिया जिले के गोगरी में लोगों ने कानून को अपने हाथ में लिया. मंगलवार को जिले के गोगरी में सड़क हादसे में घायल बच्चे की मौत के बाद लोगों ने शिशवा चौक को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने के बाद गोगरी थाने की पुलिस पहुंची. इस दौरान उग्र ग्रामीणों ने दारोगा और जमादार को बंधक बना लिया और उसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी.

घटना स्थल पर कई थाना के पुलिस बल के साथ डीएसपी पहुंचे. तथा जाम को हटाने के लिए बल प्रयोग किया और दारोगा एवं जमादार को छुड़वाया. लाठीचार्ज में कई ग्रामीणों को चोटें पहुंची है. फिर भी लोगों ने हंगामा जारी रखा.

LEAVE A REPLY