झारखंड में निवेश के लिए माहौल अनुकूल- रघुवर दास

877
0
SHARE

CM_3

हिमांशु शेखर.रांची.झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि16 और 17 फरवरी को रांची के खेलगांव में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में देश-दुनिया के 9525 प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। 16 फरवरी को समिट के उदघाटन मौके पर केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहेंगे।प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेसिंग से संदेश देंगे।17 को समापन समारोह में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमन समेत अन्य अतिथि मौजूद होंगे।

पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले दो वर्षो के कार्यकाल में झारखंड में करीब 26 हजार करोड़ रु. के एमओयू को क्रियान्वित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में भी नेक इरादे से एमओयू किये गये थे, लेकिन राजनीतिक अस्थिरता की वजह से बेहतर परिणाम सामने नहीं आ सका।उन्होंने कहा कि एमओयू को लेकर अब कोई खिल्ली नहीं उड़नी चाहिए। सरकार की यह कोशिश है कि धरातल पर जितने एमओयू  उतर सकें उतने ही एमओयू किये जाएं।

श्री दास ने कहा कि कोई निवेशक तभी राज्य में निवेश करने आएगा, जब राज्य की नीति और अर्थव्यवस्था अच्छी होगी। साथ ही राज्य में राजनीतिक स्थिरता रहेगी, जोकि अब है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में निवेश का काफी अच्छा माहौल है। झारखंड पिछले दो वर्षों में व्यापारिक नजरिये से केन्द्र बिन्दु बनकर उभरा है। झारखंड का सकल घरेलू उत्पादन भी दो अंकों में पहुंच चुका है। इस मामले में देश के सिर्फ तीन राज्य झारखंड से आगे है। रघुवर दास ने बताया कि सत्ता में आने के बाद उनकी सरकार ने नई अद्योगिक पूंजीनिवेश नीति बनायी ,ताकि झारखंड में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश हो सके इसके बाद आईटी, ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल, फूड प्रोसेसिंग व अन्य क्षेत्रों के लिए नीतियां बनायी गयी, फिर देश-विदेश जाकर निवेशकों को नीतियां बताने का काम शुरु किया गया। विकास,स्वच्छता और भ्रष्टाचार से मुक्ति मामले में उन्होंने सिंगापुर का उदाहरण दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में निवेश के लिए अनुकूल माहौल है, पूंजीनिवेश करने वालों को राज्य सरकार हर संभव सहायता और सुरक्षा उपलब्ध करायेगी, उग्रवाद को समाप्त करने की दिशा में काम हुआ है। दो वर्षो के कार्यकाल में मंत्रियों और ब्यूरोक्रेसी पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ने रांची के खेलगांव स्थित समारोह स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिये। इस अवसर पर मंत्री सीपी सिंह, अमर बाउरी, रणधीर सिंह,लुईस मरांडी, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, डीजीपी डीके पांडेय, सहित पूजा सिंघल व अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

 

 

LEAVE A REPLY