ताज़ा निर्देश राजद की हताशा का प्रतीक –राजीव रंजन प्रसाद

1193
0
SHARE

संवाददाता.पटना.जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगतानंद सिंह द्वारा प्रवासी मज़दूरों का फूल माले से स्वागत करने एवं क्वॉरंटीन सेंटर्स की निगरानी के निर्देश को कोरोना प्रोटकॉल,लॉकडाउन के नियमों एवं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाने वाला फ़रमान बताया है।

श्री प्रसाद ने राजद अध्यक्ष के बयान को हैरतअंगेज़ बताते हुए उनसे पूछा है कि क्या सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दो गज की दूरी बनाए रखकर ट्रेन में सवार सैंकड़ों मज़दूरों को माला पहनाना सम्भव हो सकता है? दरअसल ऐसे अराजक एवं अतार्किक निर्देश राजद ही जारी कर सकता है।

श्री प्रसाद ने साथ ही क्वॉरंटीन सेंटर्स पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा निगरानी का निर्देश भी हैरानी पैदा करने वाला है।इस अनावश्यक निर्देश से निगरानी तो नहीं होगी उल्टे संक्रमण का दायरा और बढ़ जा सकता है।दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार कोरोना से मज़बूती से लड़ रहा है जिसकी सराहना सर्वत्र हो रही है।इससे हताश राजद ऐसे बचकाने निर्देश जारी करके अपनी ही भद पिटवा रहा है।

LEAVE A REPLY