मुफ्त में बांटी गई विटामिन्स की गोलियां

1718
0
SHARE

संवाददाता.पटना.युवा-मोर्चा कृष्णा-मंडल के अध्यक्ष मनोरंजन चंदन की अध्यक्षता में और कृष्णा मन्डल टीम ने  एस के पुरी  चिल्ड्रेन पार्क के गेट पर आम जनता और जरूरतमंदों को मल्टी मिनरल्स और विटामिन की गोलियां फ्री में वितरित की गई।गौरतलब है कि बक्षर में फिलहाल इन गोलियों की कमी दिख रही है ।

इसका नेतृत्व कृष्णा मण्डल के युवा मोर्चा टीम के नवनियुक्त उपाध्यक्ष मनोज कुमार कर रहे थे । मुख्य अतिथि/सहयोगी भाजयुमो पटना महानगर अध्यक्ष  बंटी,कृष्णा मन्डल अध्यक्ष हेमेंद्र  कुमार हेमू, महामंत्री   प्रशांत चंदन और महामंत्री  जय प्रकाश पांडे,पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्षा  धर्मशीला शर्मा सहित महानगर पटना महिला मोर्चा मन्त्री डॉ. प्रियंका, पटना महानगर क्षेत्रीय प्रभारी विमल कश्यप,सेक्टर प्रभारी रणधीर कुमार नूनु , बड़े भैया रूपेश एवं अर्जुन भैया,भाजयुमो उपाध्यक्ष अम्बरीष शर्मा,भाजयुमो महानगर मीडिया प्रभारी शोभित बिट्टू,सेक्टर प्रभारी भूषण मओजद थे ।

कृष्णा मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष मनोरजन चंदन ने बताया कि  इस मौके पर करीब 5000 फ्री टब्लेट्स 500 आम लोगों के बीच वितरित करी गई! उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने एकसूर में कसमें खाईं कि  कोरोना-काल में जनमानस केलिय यथासम्भव जनहित और जनकल्याण का कार्य बार  बार किया जाता रहेगा।

 

LEAVE A REPLY