हीमोफीलिया सोसाइटी द्वारा जीवन रक्षक दवा का नि:शुल्क वितरण

869
0
SHARE

संवाददाता.पटना. राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जयंती ) के अवसर  पर हीमोफीलिया सोसाइटी पटना चैप्टर ने 50 हीमोफीलिया युवा रोगियों के बीच हीमोफीलिया की जीवन रक्षक  दवा (ए एच एफ) का नि:शुल्क वितरण पटना के हीमोफीलिया अस्पताल में किया गया।

इस दवा का मूल्य लगभग रू 10 लाख है । डा सुभाषचंद्र झा ने सभी रोगियों का परीक्षण भी किया ।

इस अवसर पर दवा वितरण करने वालों में मोहन कुमार अध्यक्ष  यूथ हास्टल एसोसिएशन,  बिहार,वरिष्ठ पत्रकार,  प्रमोद दत्त,  डा अजीत कुमार वर्मा, डा मनोज कुमार सिन्हा,  डा एस सी झा ,  राजीव कुमार,  रामाशीष राय, अमरीश मधुर, सजीव कुमार सिन्हा, कुमार शैलेन्द्र,प्रभाषचन्द्र शर्मा  आदि शामिल थे ।

LEAVE A REPLY