पूर्व मंत्री हरिनारायण राय के घर,तालाब व डेयरी फार्म जब्त

1210
0
SHARE

13 DSC 2 (1)

संवाददाता.देवघर. झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री और आय से अधिक संम्पति मामले में जेल में सजा काट रहे हरिनारायण राय के देवघर जिला अंतर्गत सोनारायठाड़ी में उनकी अवैध संम्पतियों को जब्त करने की कार्रवाई सोमवार को की गयी। जब्त संपतियों में पूर्व मंत्री के तालाब, घर, डेयरी फार्म सहित अन्य वस्तुएं शामिल हैं। इन सम्पतियों की कीमत करीब 60 लाख रुपये आंकी गयी है। समाचार लिखे जाने तक पूर्व मंत्री की संम्पति जब्त करने में जुटी प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम वहीं रुकी हुई थी।

गौरतलब है कि झारखंड के पूर्व मंत्री हरिनारायण राय को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की विशेष कोर्ट ने सात साल कठोर जेल और पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में ऐसा पहली बार हुआ है जब ईडी की विशेष अदालत ने किसी को सजा सुनाई हो। हरिनारायण राय पर 4.83 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप था। जुर्माना नहीं भरने पर राय को डेढ़ साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी। मधु कोड़ा सरकार में मंत्री रहते हुए हरिनारायण राय ने अकूत संपत्ति जुटाई थी।  आय से अधिक संपत्ति के मामले में वह पहले से ही पांच साल जेल कैद की सजा काट रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY