दानापुर स्टेशन पर प्रवासी श्रमिकों के बीच भोजन-पानी का वितरण

1028
0
SHARE

संवाददाता.दानापुर. श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से बिहार के दानापुर स्टेशन पर आने वाले श्रमिक प्रवासियों को डॉ बिंदु सिंह, पास्ड डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटरी क्लब के नेतृत्व में संजीव यादव, अग्रवाल की  टीम तथा रेलवे की सिग्नल और दूरसंचार टीम के संयुक्त प्रयास से दानापुर स्टेशन पर ट्रेन संख्या 04362 लुधियाना-दानापुर श्रमिक स्पेशल के यात्रियों और स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों को दोपहर में लगभग 2200 की संख्या में फ़ूड पैकेट एवं पके हुए भोजन का वितरण किया गया।

इस सामाजिक कार्य में स्थानीय दानापुर की विधायिका आशा सिन्हा और रेलवे की तरफ से राजेश कुमार, प्रधान मुख्य दूर सिग्नल और दूरसंचार अभियंता, पूर्व मध्य रेलवे अपनी मण्डल की टीम शामिल हो कर भोजन वितरण की |

 

LEAVE A REPLY