चारा घोटाला:लालू प्रसाद यादव फिर जाएंगे जेल ?

745
0
SHARE
Fodder scam

हिमांशु शेखर.रांची.क्या चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद फिर जाएंगे जेल? यह सवाल इसलिए उठाया जा रहा है क्योंकि चारा घोटाला के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को रांची की सीबीआई कोर्ट से झटका लगा है।रांची की सीबीआइ कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी है। चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद सहित 112 अभियुक्तों की याचिका पर बुधवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में सुनवाई हुई।
सीबीआइ के जवाब को देखते हुए अदालत ने लालू प्रसाद सहित सभी की याचिका को खारिज कर दिया। अदालत ने कहा कि इस मामले की सुनवाई रोजाना होनी है।लिहाजा जिन्हें कोर्ट में उपस्थित होकर पक्ष रखना है, वे कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ऐसा कर सकते हैं। अदालत में बहस के दौरान अधिकतम पांच व्यक्ति ही मौजूद रह सकते हैं। जिन्हें ऑनलाइन पक्ष रखना है, वे ऑनलाइन सुनवाई में शामिल हो सकते हैं। वे लोग कोर्ट के परमिशन पर दस्तावेज देख लें और बहस करें।
इस मामले में लालू सहित 112 लोगों की ओर से फिजिकल सुनवाई शुरू होने के बाद अदालत में पक्ष रखने की मांग को लेकर याचिका दाखिल की गई थी। अब इस मामले में बचाव पक्ष की ओर से शुक्रवार (13 अगस्त) से बहस चलेगी।गौरतलब है कि डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़े इस मामले में लालू प्रसाद, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, डॉ. आरके राणा, पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत समेत 112 अभियुक्तों पर मुकदमा चल रहा है।RJD सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं। उन पर जेल जाने का खतरा मंडराने लगा है।

 

LEAVE A REPLY