बक्सर सेन्ट्रल जेल से पांच कैदी फरार

1041
0
SHARE

Exif_JPEG_420

राजन मिश्रा.बक्सर.बक्सर सेंट्रल जेल की सुरक्षामें चूक का लाभ उठाते हुए जेल से 5 सजायाफ्ता कैदी फरार हो गए.जेल केहास्पिटल वार्ड से कैदी हुए फरार.

सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जाँच में जेल प्रशासन जुटा है. जिलाधिकारी,
अनुमंडलाधिकारी, उपाधीक्षक व आरक्षी अधीक्षक भी पहुँच कर जाँच में जुटे हैं.भागनेवाले कैदियों के नाम हैं –1,सोनू सिंह,ब्रहमपुर,बक्सर.2,सोनु पाण्डेय,आरा.3,उपेंद्र शाह,आरा.4,देवधारी राय, छपरा.5,प्रदीप सिंह,मोतिहारी.

LEAVE A REPLY