वर्षा मापक यंत्र से किसानों को मिल रहा है लाभ

1030
0
SHARE

संवाददाता.दनियावां. प्रखंड कार्यालय में लगा वर्षा मापक यन्त्र से किसान और आमजन को बारिश के जलसंचयन के लिए आदर्श डाटा बेस मिल रहा है। अंचलाधिकारी अजय राज ने बताया कि रैनगेज मीटर से अबतक 2019 के मुकाबले 2020 में मॉनसून के पहले और सावन माह में अबतक औसत वर्षापात पिछले साल से 42 प्रतिशत ज्यादा है।

मौसम विभाग केंद्र नूरसराय के वरीय वैज्ञानिक एके सिंह ने कहा कि बिहार में 63 फीसदी ज्यादा वारिश हुई है, जो गत वर्ष से 21 फ़ीसदी ज्यादा है। उन्होंनेकहा कि हिंद महासागर से उठे मई मास के अम्फान तूफान से भी गर्मी में असरदार वारिश हुई, जिससे भूजल स्तर में सुधार हुआ है।

 

LEAVE A REPLY