एग्जिविशन रोड में चल रहा था फर्जी रेल टिकट धंधा

959
0
SHARE

khagaul....tikat frjivara men giraftar do dalal

संवाददाता.पटना.पटना के सब चहल-पहल वाले एग्जिविशन रोड स्थित एक टूर एंड ट्रेवल एजेंसी में काफी समय से रेल टिकट का फर्जीवाड़ा चल रहा था | इस बात का खुलासा आरपीएफ टीम के छापामारी से हुआ है |

इसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद दानापुर रेल मंडल के वरीय आरपीएफ कमान्डेंट चन्द्रमोहन मिश्र के दिशा निर्देश पर सोमवार को आरपीएफ की टीम ने एग्जिविशन रोड स्थित सिद्धार्थ टूर एंड ट्रेवल एजेंसी के यहाँ छापामरी किया है | जिस में काफी मात्रा में फर्जी सामान मिला है | इस में दो लैपटॉप, 28 रेल टिकट और 33 फर्जी आईडी बरामद हुआ है | बरामद दोनों लैपटॉप की जांच के बाद इस फर्जीबाड़ा खेल का और खुलासा होगा | छापामारी में दो दलाल को भी गिरफ्तार किया गया है |  जिसकी पहचान बाकरगंज निवासी जयंत वागारिया और जयेश कुमार के रूप में किया गया है | इस छापामारी टीम का नेतृत्व  राजेन्द्र नगर टर्मिनल के आरपीएफ सब इन्स्पेक्टर रितुराज एवं सुमन कुमारी ने की |

 

 

LEAVE A REPLY