विस्फोटकों को नष्ट करने के दौरान धमाका,दो की मौत,तीन जख्मी

1221
0
SHARE

संवाददाता.गिरिडीह.जिले के सरिया थाना के मालखाना में दोपहर करीब एक बजे हुए विस्फोट में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि थानेदार सोनू चौधरी बाल-बाल बच गए।तीन लोगों के जख्मी होने की भी खबर है।

धमाके में थानेदार की केबिन सहित थाना भवन क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पाते ही गिरिडीह से डीसी उमाशंकर सिंह व एसपी अखिलेश बी वारियर सरिया थाना पहुंचे।विस्फोट के बाद पूरे बाजार के लोग थाना के पास जमा हो गए।

विस्फोट से एक घर की छावनी गिर गई,कई अन्य घरों में भी दरारें पड़ गई हैं।थाना में रखे विस्फोटक पदार्थों को लाने के लिए जिला से टीम वहां पहुंची है।विस्फोटकों को निकालने के क्रम में ही ब्लास्ट हुआ।
मृतकों में गिरिडीह से आए बम निरोधक दस्ता के सदस्य अशफाक कुरैशी व सरिया थाना के चिचाकी पंचायत के चौकीदार महेंद्र तुरी शामिल हैं। थाना के मालखाना में रखे जिलेटिन व डायनामाईट को थाना परिसर में ही नष्ट किया जा रहा था तभी यह हादसा हुआ।

LEAVE A REPLY