एकतरफा प्यार में मनचले ने युवती पर फेंका तेजाब

1975
0
SHARE

13495300_1096689923703726_6452158943937079748_n

संवाददाता.औरंगाबाद. जिले के रफीगंज में मनचले युवक ने छात्रा पर तेजाब फेंक दिया.उसने पहले छेड़खानी की और विरोध करने पर मनचले युवक ने तेजाब फेक दिया.इससे युवती बुरी तरह झुलस गई. घटना रफीगंज थाना के रजा नगर मुहल्ले की है.

घायल छात्रा सलमा खातुन उसी मोहल्ले की कौसर कादिरी की बेटी है. गुरूवार को उसी मोहल्ले का रहने वाला अजहर ने गुरूवार को लड़की जब ट्यूशन को जा रही थी तब हाथ पकड़ लिया जिसका विरोध लड़की ने किया. फिर भी मनचले युवक ने छेड़खानी करता रहा. जिसके बाद वह भाग गया. लड़की ने अपने घरवालों को सारी बात बता दी. उसके बाद लड़की के एकतरफा प्यार में मनचले ने युवती पर फेंका तेजाब घरवालों ने लड़के के घरवालों को चेताया.

आज दोपहर को मनचले युवक ने लड़की पर तेजाब फेक दिया जिससे लड़की बुरी तरह झुलस गई. घटना के वक्त लड़की की मां ही थी. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस  मामले की तफ्शीस कर रहीं है.

LEAVE A REPLY