एक और शूटर के साथ वायरल हुआ तेजप्रताप का फोटो

924
0
SHARE

14333685_1156229947749723_5044804056116539153_n-1

संवाददाता.पटना.राज्य के स्वास्थ्य मंत्री व लालू  प्रसाद के पुत्र तेजप्रताप यादव की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सोशल मीडिया में एक और शुटर के साथ तेजप्रताप का फोटो वायरल हो गया. कल उनका फोटो पत्रकार राजदेव रंजन  हत्याकांड के आरोपित के साथ वायरल हुआ था.आज उनका शहाबुद्दीन के शूटर जावेद मियां के साथ वायरल हो गया. जावेद पर रंगदारी को लेकर सोना व्यवसायी को गोली मारने का आरोप है. जावेद पर दूकानदारों से रंगदारी मांगने और धमकाने जैसे कई आरोप है.

कल कैफ के साथ फोटो वायरल होने पर तेज प्रताप यादव ने मीडिया को सफाई दी थी कि वो तो कई लोगों के साथ फोटो खिंचवा लेते है. इसका मतलब यह नहीं की हम सब को जानते है.

LEAVE A REPLY