पूर्व मध्य रेलवे स्कॉट्स ने जरुरतमंदों के बीच बांटे मास्क

1328
0
SHARE

संवाददाता.खगौल.विश्वव्यापी कोरोना संकट के दौरान जरुरतमंदों के सहायतार्थ रेल प्रशासन के साथ डीआरएम सुनील कुमार के दिशानिर्देश और जिला आयुक्त ( स्काउट्स ) सह मंडल के वरीय कार्मिक अधिकारी सुरजीत सिंह ने नेतृत्व में भारत स्कॉट्स एंड गाइड्स कदम से कदम मिलाकर काम कर रही है |

इसी कड़ी में मंडल के पूर्व मध्य रेल भारत स्कॉट्स एंड गाईड्स ,दानापुर के सीनियर इदर और स्कॉट्स ने मिलकर मंडल मुख्यालय स्थित डीआरएम चौराहा,दल्लुचक,गाड़ीखाना में जरूरतमंद बिना मास्क बालों को मास्क पहना कर कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक भी किया गया |      जिला आयुक्त ( स्काउट्स ) सह मंडल के वरीय कार्मिक अधिकारी सुरजीत सिंह ने कहा कि  भारत स्कॉट्स एंड गाइड्स इस संकट की घडी में स्वयं सुरक्षा के मानकों का ध्यान रखते हुए समाज और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति सतत तत्पर रहते हैं | मास्क को भारत स्काउट्स एंड गाइड्स स्वयं तैयार करते हैं |

 

 

LEAVE A REPLY