धरती को लगा है बुखार,पौधारोपण ही है इलाज

1305
0
SHARE

संवाददाता.मुजफ्फरपुर.धरती को बुखार लग गया है। पौधारोपण ही इसका एकमात्र इलाज है। मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत मुरौल प्रखंड के मध्य विद्यालय मुरौल में  स्कूली बच्चों के बीच फलदार पौधों के वितरण कार्यक्रम में “उन्नयन” के संयोजक ब्रजेश  कुमार ने कहा कि धरती पर पर्याप्त हरियाली नहीं होने के कारण आजकल 48 डिग्री सेल्सियस तक तापमान हो गया है । अगर 10 डिग्री तापमान भी और बढ़ जाए तो धरती पर किसी जीव का अस्तित्व नहीं रह पाएगा।

पर्यावरण प्रेमी राजेश पासवान ने बच्चों को पर्यावरण शिक्षा देते हुए कहा कि पर्याप्त हरियाली नहीं होने के कारण वर्षा नहीं हो रही है। सूखा की स्थिति बन गई है।  शहर से लेकर गावँ तक हर जगह जलसंकट है। नदियां सूख रही है। इन सारी समस्याओं का एकमात्र समाधान पौधारोपण ही है।

स्कूली बच्चों ने संकल्प लिया  कि वह अपने घर के आस पास खाली जगहों पर फलदार एवं अन्य उपयोगी पौधे लगाएंगे एवं धरती को हरा-भरा बनाएंगे। पौधा वितरण कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के बीच 400 अमरुद के पौधे निशुल्क वितरित किए गए, साथ ही मध्य विद्यालय मुरौल के प्रांगण में अशोक के 20 पौधे भी लगाए गए । इस अवसर पर  पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के लिए कार्य कर रहे समूह उन्नयन के सदस्य देवेंद्र राम, राजेश जी, राकेश कुमार, विद्यालय के शिक्षक नीरज कुमार,रंजीत कुमार ,अनिल कुमार,विजय कुमार,,वृज कुमार एवं अन्य शिक्षक सहित काफी संख्या में पर्यावरण प्रेमी एवं  स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY