सुरक्षा पर डीआरएम ने कहा,किसी परिस्थितियों में लाल सिग्नल को पार नहीं करें

939
0
SHARE

khagaul..sanrksha seminar men drm ramesh kr jha sambodhan karte huye

सुधीर मधुकर.पटना.अंतर्राष्ट्रीय लेवल क्रोसिंग सप्ताह (29 मई-2 जून2017) के अंतर्गत दानापुर रेल मंडल मुख्यालय स्थित एनसीघोष में मंगलवार को ‘यार्ड में अवपथन एवं लाल सिग्नल को पार करने और आग से बचाव विषय पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया | अपने उद्घाटन संबोधन में मंडल के डीआरएम रमेश कुमार झा ने कहा कि किसी परिस्थियों में लोको पायलट लाल सिग्नल को पार नहीं करें| हर हाल में संरक्षा नियमों का शतप्रतिशत पालन होना चाहिए|कर्मचारियों की छोटी से छोटी गलती भी एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है |

ट्रेन में सवार हजारों यात्रियों,जिस में आप का परिवार भी प्रभावित हो सकते हैं | इन सबों की सुरक्षित यात्रा की जिम्मेदारी आप पर है, इस बात को हमेशा ध्यान में रखें | ट्रेन चलाते समय आप का ध्यान हर पल रेलपटरियों और सिग्नल पर होना चाहिए | सिग्नल को एक बार नहीं,जब तक ट्रेन सिग्नल को पार न कर जाए देखते रहना चाहिए |

पूर्व मध्य रेल के अपर मुख्य संरक्षा अधिकारी मुसाफिर पासवान ने कहा कि गाड़ियों के सुरक्षित परिचालन में नियमों का पालन और सतर्कता सब से जरुरी है | मंडल के वरीय संरक्षा अधिकारी एमके तिवारी ने कहा कि अगर शतप्रतिशत संरक्षा नियमों का पालन हो तो दुर्घटना कभी हो ही नही सकती है | सहायक अभियंता तापस दास ने कहा कि खास कर चालकों को इस के लिए सही ढ़ंग से ट्रेनिंग लें, ड्यूटी से पहले प्रोपर रेस्ट लें,मोबाईल का निजी इस्तेमाल नहीं करें,मन को एकाग्रचित कर ट्रेन चलाते समय सावधान रहें ,किसी तरह का शौर्टकट नहीं अपनाएं | अनिल कुमार,सहायक अभियंता (कैरेज एंड वैगन) ने कहा कि बिना एयर ब्रेक का संटिंग नहीं होना चाहिए | सीएलआई डीएन तिवारी और सीटीएफआर शशिधर प्रसाद ने कहा कि एक गाड़ी का सिग्नल देने के बाद इस को बदल कर फिर से दूसरी गाड़ियों को सिग्नल देने में और रूट बदलने से चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है | यार्ड शंटिंग का कार्य अप्रशिक्षित पोटर से कराया जाता है, जो सही नहीं है | सब से अधिक यार्ड में शंटिंग के दौरान गाड़ियाँ बेपटरी होती है | इस लिए इसमें चौकस रहना जरुरी है | यार्ड से गाड़ी निकालने से पहले जो भी आप को कागजात दिया जाता है, वह पूरी तरह से भरा है या नहीं देख लेना चाहिए | विन्धियाचल शर्मा ने कहा कि रेललाईनों से कमी और जलजमाव से रेल मेंटिनेंस प्रभावित होता है | उमेश कुमार, अरविन्द कुमार, विकास कुमार चौरसिया आदि ने अपने-अपने बिचार रखते हुए कहा कि मालगाड़ी हो या यात्री गाड़ी ओवर लोडिंग भी नहीं होना चाहिए | ट्रेन में आग लगने पर ध्यान रहे अगर संभव हो तो जहाँ पानी की सुविधा हो वहां गाड़ी रोकना चाहिए | कर्मचारियों के परिवारों का भी अधिकारियों के साथ काउंसिलिंग होते रहना चाहिए | इस मौके पर मंडल के वरीय शाखा अधिकारी पवन कुमार, विनीत कुमार, एके चंदन, अशोक कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद थे |

 

LEAVE A REPLY