विश्व संरक्षा जागरूकता सप्ताह पर डीआरएम की अपील

1230
0
SHARE

DSC00035

सुधीर मधुकर.दानापुर.विश्व संरक्षा जागरूकता सप्ताह ( 29 मई से 2 जून 2017 ) के मौके पर दानापुर रेल मंडल के डीआरएम रमेश कुमार झा ने यात्रियों और आम लोगों से अपील की है कि ‘जीवन समय से ज्यादा मूल्यवान है’ कुछ समय बचाने के लिए अपनी कीमती जान को जोखिम में न डालें |

डीआरएम ने कहा कि हमारी सब से पहली प्राथमिकता है, यात्रियों की यात्रा सुरक्षित हों | रेल दुर्घटना को रोकने के लिए सब से बड़ी जिम्मेदारी जहाँ रेल प्रशासन की है, वहीं रेल यात्रियों और आम लोगों की भी कम नहीं है | रेल प्रशासन इस के लिए समय – समय पर संरक्षा से जुड़े कर्मियों को काउंसिलिंग करते रहते हैं | वहीं दूसरी ओर रेलयात्रियों और आम लोगों को जागरूक करने के लिए महत्वपूर्ण जगहों पर पोस्टर,बैनर लगाने के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक भी किया जाता है | उहोंने ने कहा कि रेल में सब से अधिक रेल दुर्घटना मानवरहित रेल फाटकों पर होती है | इसलिए इस पर विशेष रूप से सबों को सावधान रहने की जरुरत है |  किसी  भी रेल फाटक को पार करने से पहले ठहरिये और दोनों तरह दिखिए फिर पार करना चाहिए | रेल फाटक के अलावा किसी अन्य जगह पर रेललाईन पार करना भी दंडनीय अपराध है | हमेशा रेललाईन के ऊपर बने फुट ओवर ब्रिज से पार करें | रेल फाटक पार करते समय कान में ईयर फोन या मोबाईल फोन का उपयोग नहीं करें | बंद रेल फाटक को किसी भी हालत में उठा कर साईकिल,मोटरसाईकिल या खुद भी पार नहीं करें | याद रखें 90 किलो मीटर की गति से आ रही ट्रेन 20सेकेण्ड में 500 मीटर की दूरी तय करती है | आजकल तेजस, राजधानी, शताब्दी आदि जैसी गाड़ियों की रफ़्तार तो इस से भी कहीं अधिक है | जो आप के लगाये गए अनुमान को धोखा दे कर आप को पलभर में चपेटे में ले सकती है |

इस लिए थोड़ा सा समय बचाने के लिए अपने आप को दुर्घटना की ओर धकेलें | मोटर वाहन अधिनियम धारा 161 और रेलवे अधिनियम 1989 के तहत यह अपराध भी है | इस में एक साल कैद और जुर्माना का प्रावधान है | वहीं दूसरी ओर ट्रेन में आग लगी की घटना से बचने के लिए , ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थ ले कर न तो चलें और न ही सिगरेट , बीड़ी ही पियें | दोनों में दंड का प्रावधान भी है |

 

पटनासाहिब-सदिशोपुर के बीच छः फुट ओवर ब्रिज – डीआरएम

आये दिनों देखा जाता है कि रेल लाईनों के बीच फुट ओवर ब्रिज के नहीं होने से लोग समय बचने के लिए जान को जोखिम में डाल कर पुल के वजाय सीधा रेलवे लाईन को पार करते हैं | इस से रन ओवर की घटना होते रहती है | इसे गंभीरता से राज्य सरकार और रेलप्रशासन के बीच बनी सहमित से रेललाईन पर होने वाली दुर्घटना को रोकने के लिए

दानापुर रेल मंडल अंतर्गत पटनासाहिब और सदिशोपुर स्टेशन के बीच छह फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है | इस में करीब सवा सात करोड़ की राशि से दीदारगंज , राजेन्द्रनगर स्टेशन के पास बने रेल निवास,राजेन्द्रनगर स्टेशन के आरओबी के पास , आर ब्लॉक , दानापुर स्टेशन के पश्च्छिम छोड़ सरारी गुमटी के आसपास और पटेल हाल्ट के पास का एफओबी शामिल है | इस के लिए वर्ष 2016 के सितम्बर-अक्तूबर में राशि मिली है | मंडल के डीआरएम रमेश कुमार झा ने इस की जानकारी देते हुए बताया है कि यह सभी एफओबी राज्य सरकार की राशि से बन रही है | इस एफओबी के चालू होने से रेल लाईनों पर ट्रेस पासिंग रुकेगी | इस से रेललाईन पर होने वाला रन ओवर की घटना नहीं होगी | इस से आम लोगों के साथ-साथ रेल यात्रियों को सीधा रेललाइनों को पार करने का जोखिम उठाना नहीं पड़ेगा | मंडल के वरीय अभियंता ( सामान्य ) पवन कुमार ने इस की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया है कि इस छह फुट ओवर ब्रिज में  कुछ तो चालू हो गया है और कुछ पर तेजी से कार्य चल रहा है | राजेन्द्रनगर स्टेशन के पास रेल बिहार निवास के पास का फुट ओवर ब्रिज चालू हो चूका है | जब कि राजेन्द्रनगर स्टेशन के आरओबी के पास वाले एफओबी का कार्य अंतिम चरण में है | बांकी पर कार्य तेजी से चल रहा है |

 

LEAVE A REPLY