दोस्तों के साथ हमबिस्तर नहीं हुई तो पति ने की पिटाई,गांव में नंगा घुमाया

2242
0
SHARE

untitled-1_1470564581

संवाददाता.मुजफ्फरपुर.पति के दोस्तों के साथ जब पत्नी ने सोने से इंकार कर दिया तो बेरहमी से उसकी पिटाई करने का मामला सामने आया है.यह घटना मुजफ्फरपुर जिला के बदरा प्रखंड अंतर्गत हत्था थाना क्षेत्र के बैगरी गांव की है. इतना ही नहीं पति ने पिटाई करते हुए पत्नी को पूरा गांव नंगा घुमाया.

पति के अत्याचार के बाद भी उस महिला को राहत नहीं मिली. गांव की पंचायत ने फरमान जारी कर महिला को बाल काटकर गांव के बाहर कर दिया. जब महिला का बेटा बचाने आया तो उसे भी मारा-पीटा और गांव से बाहर कर दिया.

मां-बेटा बगल के गांव में शरण लिए हुए है. पीड़ित महिला का कहना है कि उसके पति शराबी है. पैसा कमाकर देने को कहता है और रात में यार दोस्तों के साथ हमबिस्तर होने को कहता है. हमबिस्तर होने से इंकार करने पर मारा-पीटा जाता है.

महिला का कहना है कि सरपंच और पूर्व मुखिया भी मिले हुए हैं.वो भी मुझपर गलत आरोप लगाकर परेशान कर रहे हैं. पीड़ित महिला ने इस मामले की शिकायत महिला थाना में की. सरपंच सहित 28 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल इस मामले पर सरपंच से लेकर गांव के लोग बोलने को तैयार नहीं है.

LEAVE A REPLY