दीपावली उपहार के सवाल पर आपस में भिड़े किन्नर

3299
0
SHARE

kinnar-fight1_1477309221

संवाददाता.पटना. किन्नरों के दो गुट आपस में ही भिड़ गए. मामला था दीपावली पर उपहार लेने की होड़.उपहार के लिए किन्नर आपस में ही भिड़ गए. मीठापुर सब्जी मंडी में कल भी भिडंत हुआ था. आज जक्कनपुर थाना के सामने दो गुटों में जमकर हाथापाई हुई.

सड़क किनारे इस तरह से झगड़ते देख लोग हैरान थे. मामला था रेल में मांगने वाले किन्नर मंडियों में बधाईयां बटोरने आ गए. इसपर दूसरे गुट जो इधर-उधर घुमकर बधाईयां बटोरता है उसे नागवर गुजरा. कल इसी बात को लेकर दोनों गुट के बीच भी मारपीट हुई थी. आज दोनों गुट थाना के सामने ही भिड़ गए. जमकर मारपीट और एक दूसरे के कपड़े तक फट गए.बाद में थाने में दोनों गुटों के बीच समझौता हुआ. तब जाकर मामला शांत हुआ.

LEAVE A REPLY